West Bengal

चुनाव में पिछड़ने का कारण ढूंढने घर घर पहुंचे विधायक

चुनाव में पिछड़ने का कारण ढूंढने घर घर पहुंचे विधायक

हुगली, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चूंचुड़ा विधायक असित मजूमदार ने चूंचुड़ा विधानसभा के उन इलाकों में जन संपर्क अभियान शुरू किया है जहां गत लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस पिछड़ गई थी। विधायक इलाके में घूम-घूमकर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं।

शुक्रवार को विधायक ने चूंचुड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के पद्मा पार्क इलाके में जनसंपर्क करने गये थे। इसके बाद शनिवार को विधायक कोदालिया के नालडांगा इलाके में जनसंपर्क करने लोगों के घर पहुंचे। वहां बुजुर्ग महिला लिपिका चौधरी ने उनसे कहा कि मैं अपने पति की वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रही हूं लेकिन मुझे नहीं मिली है। मैंने पांच बार आवेदन किया। लिस्ट में नाम आ गया है। विधायक ने शिकायतें सुना और कहा कि भत्ता शुरू होने पर आपको मिल जायेगा।

रविवार को विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैं पिछड़ गया। मैं पिछड़ने का कारण जानने के लिए स्थानीय नेतृत्व के साथ लोगों के घर जा रहा हूं। सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न भत्ते दिये जा रहे हैं। यहां तक कि लोगों के पास जाकर यह पता लगा रहा हूं कि मैं क्यों पीछे रह गया। मैं उनकी शिकायतों को सुनता हूं। बहुत सारा काम किया गया है और अभी बहुत सारा काम करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top