वाराणसी,08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मणिकर्णिकाघाट स्थित सिद्धपीठ नृसिंह मठ में रविवार को वेद भारती वेद नगरी काशी के स्मारिका का विमोचन प्रदेश के पूर्व मंत्री शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया। धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने मठ के ट्रस्टी और पत्रिका के सम्पादक शिव प्रकाश गुप्ता के प्रयास की सराहना की। इसके पहले विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह,न्यास के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष मुख्य ट्रस्टी व आचार्य बिंदू माधव मंदिर मुरलीधर पटवर्धन,मठ परिवार के सदस्य विजय चौधरी,अमित अग्रवाल,संपादक परशुराम उपाध्याय आदि की भी मौजूदगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी