Uttrakhand

उत्तराखंड : विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी, यूपीसीएल हाईअलर्ट मोड पर

यूपीसीएल का लोगो।

देहरादून, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने राज्य में सर्दियों के दौरान प्रमुख तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में यूपीसीएल हाईअलर्ट मोड पर है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थल जैसे मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोशीमठ, धनोल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, चमोली, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क और चारों धामों के पूजा स्थलों पर बिजली आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं।प्रबंध निदेशक ने बताया कि पर्यटन स्थलों से संबंधित सभी उपसंस्थानों, एचटी/एलटी लाइनों और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है। साथ ही आकस्मिक स्थिति के लिए सभी आवश्यक विद्युत सामग्री जैसे कंडक्टर, केबल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के विद्युत व्यवधान को तुरंत ठीक किया जा सके।इसके अतिरिक्त सभी अधीक्षण अभियंता और अधिषासी अभियंता को अपने क्षेत्र में 33/11 केवी उपसंस्थानों और 11 केवी फीडरों का निरीक्षण कर हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top