CRIME

शिमला : पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती हुई नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

फाइल फ़ोटो : दुष्कर्म की कोशिश

शिमला, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब लड़की गर्भवती हुई, तो मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र में सामने आया है।

पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है और नेपाली मूल की है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि सात दिसम्बर की शाम को जब वह घर आया तो देखा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी दर्द से करहा रही थी। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि वह पांच महीने की गर्भवती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक पिछले एक साल से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। जुब्बल पुलिस ने त्वरित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभी 19 साल का है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध जुब्बल पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की धारा व पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रिमांड पर लेने के लिए आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिमला में बढ़े दुष्कर्म के मामले

शिमला जिला में दुष्कर्म के मामलों में उछाल आया है। दो दिन पहले शिमला शहर में सात वर्षीय बच्ची से दुःकर्म की शर्मनाक घटना सामने आई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि रिश्ते में बच्ची के दूर के मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी अधेड़ व शादीशुदा है। शिमला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक हफ्ता पहले शिमला जिला के ठियोग में दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय युवती ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं लग पाया है।

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top