Uttar Pradesh

कर्ज से परेशान बुजुर्ग दम्पति ने सल्फास खाकर दी जान

कर्ज से परेशान बुजुर्ग दम्पति ने सल्फास खाकर दे दी जान

-कर्ज में गिरवी रखी थी जमीन

हमीरपुर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में बैंक और साहूकारों के कर्ज से परेशान एक दम्पति ने अपने घर में सल्फास खा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कर्ज में जमीन भी गिरवी रखी होने से आए दिन घर में कलह भी चल रही थी। सूचना पाकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आज रविवार को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की है।

जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के चिलहेटा डेरा गांव निवासी जागेश्वर (60) दो बेटों का पिता था। ये बीस बीघे जमीन का काश्तकार था। जागेश्वर अपनी पत्नी रामकली (58) के साथ अपने दोनों बेटे रमेश पाल और कल्याण पाल से अलग घर में रहता था। ये दोनों खुद ही घर का काम करते थे। बीते रोज शाम जागेश्वर और उसकी पत्नी रामकली ने अपने ही घर में सल्फास पानी में घोलकर पी लिया। हालत बिगड़ते ही उसकी नातिन काजल चिल्ला पड़ी। उसने अपने पिता कल्याण को बताया कि बाबा और दादी जमीन पर पड़े तड़प रहे है। परिवार के लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज कराने मुस्करा कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए। डाँक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में जागेश्वर और उसकी पत्नी रामकली की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कर्ज के चक्कर में जमीन भी रखी थी गिरवी

कल्याण पाल ने बताया कि पिता के पास जमीन है। खेतीबाड़ी के लिए बैंक और साहूकारों से लाखों रुपये कर्ज ले रखा है। कुछ बीघा जमीन भी गिरवी में रखी है। माता पिता अपने अलग घर में रहते थे।

उन्होंने बताया कि कर्ज और जमीन के गिरवी में रखे होने से माता पिता परेशान थे। इसीलिए दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया है। मुस्करा थाने के एसआई शिवम पांडेय ने बताया कि दम्पति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की है। शवों को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top