Madhya Pradesh

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार भवन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण

भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार भवन के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि 170 बेड के विस्तार भवन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित करायें। श्री शुक्ल ने कार्य को गति देने के निर्देश दिये। इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन रीवा सर्किट हाउस का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा करायें। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को राज्यपाल द्वारा सर्किट हाउस का लोकार्पण प्रस्तावित है, अत: सभी कार्य तय समय-सीमा में पूरा करा लिये जायें।

राजनिवास परिसर में नवीन सर्किट हाउस 2100 वर्ग मीटर में 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है जिसमें 5 सुईट रूम तथा एक सामान्य रूम के साथ ही किचन, डायनिंग एरिया, लिफ्ट का भी प्रावधान है। नवीन सर्किट हाउस के निर्माण में वास्तुकला को प्राथमिकता देकर ठहरने वाले अतिथियों की सुविधा के अनुरूप फर्निशिंग कार्य किया गया है। गहरी विकास कार्यों के साथ ही आकर्षक लॉन भी विकसित किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन के लिये बनाई जाने वाली कार्ययोजना आदर्श भूमिका का निर्वहन करेगी

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने यूनिसेफ के सहयोग से रीवा जिले में प्रदेश की प्रथम कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिये बनाई जाने वाली कार्य योजना आपदा के समय आदर्श भूमिका का निर्वहन करेगी। कार्य योजना जिला एवं विकासखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच आपदा के समय समन्वय का काम करेगी।

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री शुक्ल ने कहा कि आपदा के समय शासन, प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का आपस में समन्वय आवश्यक है ताकि जन एवं धन हानि को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में जो कार्य योजना बनेगी, वह मानव जाति तथा शासकीय परिसम्पतियों के हित में एवं प्रशासन व समाज के साथ समन्वय बनाने में आदर्श भूमिका का निर्वहन करेगी। कार्यशाला से मिलने वाले परिणाम आपदा प्रबंधन के लिये किये जाने वाले कार्यों में अहम भूमिका का निर्वहन करेगी। इस अवसर पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा चिकित्सक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top