Madhya Pradesh

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को मिला ए ++ ग्रेड

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में उच्च शिक्षा में निरंतर हो रहे नए आयाम स्थापित: उच्च शिक्षा मंत्री परमार

भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेश के चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नेक द्वारा ए ++ ग्रेड प्राप्त होने की महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।

मंत्री परमार ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित कर रही है। राज्य सरकार, विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारमूलक उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं प्रगति के साथ, शैक्षणिक एवं अकादमिक स्तर पर उत्तरोत्तर गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है।

मंत्री परमार ने कहा कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरकर, सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करना प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नेक द्वारा प्रत्ययन से वंचित प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम ने चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम गुणवत्ता, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन, शोध, नवाचार, आधारभूत ढांचा एवं संसाधन, विद्यार्थी सहयोग एवं प्रगति, गवर्नेंस एवं लीडरशिप मैनेजमेंट सहित विविध मानकों के आधार पर परखा था। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नेक द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को निर्धारित मानकों पर ए++ ग्रेड से प्रत्ययित किया गया है।

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, प्रदेश के विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा वर्ष-2015 में महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को ए ग्रेड प्रदान किया गया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top