HEADLINES

मप्रः इंदौर-सीहोर में कारोबारी मनोज परमार के ठिकानों पर ईडी का छापा, बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले

ईडी के लोगों के साथ मनोज परमार की तस्वीर

भोपाल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल की टीम ने कारोबारी मनोज परमार के इंदौर-सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए कई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। साथ ही साढ़े तीन लाख रुपये का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया है। ईडी ने शनिवार देर शाम इस कार्रवाई की जानकारी दी। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि कि कौन-कौन सी चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं और उनकी कीमत क्या है?

बताया गया है कि भोपाल ईडी की टीम ने दो दिन पहले 5 दिसंबर को कारोबारी मनोज परमार के सीहोर और इंदौर स्थित चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। ईडी के भोपाल जोनल कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि यह कार्यवाही पीएमएलए (द प्रोविजंस ऑफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ ही चल-अचल संपत्तियां मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त संपत्ति में बैंक बैलेंस भी शामिल है।

इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने जिस मनोज परमार के यहां सर्च की है, उसके सीहोर जिले के आष्टा स्थित घर पर भी जांच हुई है। इंदौर में भी उसका फ्लैट है। वहां भी सर्च की गई। मनोज परमार को कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक टीम के रूप में चर्चा में आया था। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक से 6 करोड़ के फ्रॉड के मामले में मनोज परमार की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर ईडी ने जांच की।

बीजेपी प्रवक्ता बोले-गुल्लक की आड़ में चल रहा था खास एजेंडा

ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि ‘ये वही उद्योगपति मनोज परमार है, जो रात दिन भाजपा को कोसता है, जिसने बच्चों की एक ‘गुल्लक टीम’ बनाई हुई है। ये गुल्लक टीम राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ जी, पवन खेड़ा, भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े कांग्रेस के नेताओ को समय-समय पर पैसों की गुल्लक भेट करती है।’

सलूजा ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा में भी ये राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने पहुंचे थे। खुद राहुल गांधी ने इसको ट्वीट किया था। ये गुल्लक टीम कांग्रेस का प्रचार करती है, दिनभर सोशल मीडिया पर भाजपा को कोसती है। मनोज परमार रात दिन अपनी इस गुल्लक टीम को प्रमोट करता है। इस गुल्लक टीम की आड़ में भ्रष्टाचार की कमाई का कैसा खेल खेला जा रहा था, यह आज पता चला है।’

सलूजा ने आरोप लगाया कि ‘ऐसा लगता है कि गुल्लक की आड़ में एक खास एजेंडा चलाया जा रहा था। काली कमाई को कांग्रेस के नेताओं तक पहुंचाया जा रहा था। कांग्रेस के नेताओं के साथ नजदीकियां बताकर बड़ा खेला किया जा रहा था। मध्य प्रदेश के एक बड़े कांग्रेस के नेता का इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त है। इस छापे के बाद कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि अभी तक गुल्लक की आड़ में उसको कितने पैसे पहुंचे। ऐसे लोगों से कांग्रेस के क्या संबंध है?

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top