गुवाहाटी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई असम कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। कैबिनेट की बैठक आज राजधानी के कईनाधरा स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। आज की बैठक में कैबिनेट ने बराक घाटी के सर्वांगीण विकास हेतु एक विशेष विभाग का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं, अप्राकृतिक कारणों से मरने वाले कैदियों के नजदीकी को मुआवजा देने वाली नीति को मंजूरी देने का निर्णय लिया।
कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि असम कैबिनेट के विस्तार के बाद आज की बैठक में कैबिनेट ने संकल्प लिया कि बराक घाटी विकास विभाग बनाये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कारावास के दौरान मरने वाले कैदियों के परिवार को वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दी गई।
साथ ही, कैबिनेट की बैठक में एथेनॉल उत्पादन को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। इनके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश