Uttar Pradesh

गोरखपुर स्मार्ट सिटी परियोजना: 135.88 करोड़ रुपये की सात नई परियोजनाएं प्रस्तावित

गोरखपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम को प्रदेश सरकार ने पांच साल पहले राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चुना था। वित्त वर्ष 2024-25 में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुल 135.88 करोड़ रुपये की सात नई परियोजनाओं की योजना बनाई गई है। इनमें से कई परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को शासन ने मंजूरी दे दी है, जबकि कुछ परियोजनाओं की कार्ययोजना शासन स्तर पर स्वीकृति का इंतजार कर रही है। वहीं इसी सत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अब तक कुल 250 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है, जिसमें से 114.05 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या अंतिम चरण में हैं।

समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश

गोरखपुर नगर निगम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि 2024-25 के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं में 4.99 करोड़ रुपये से टाउनहाल रेस्टोरेशन (फेज 2), 26.32 करोड़ रुपये से सिविल लाइन प्रथम में बिस्मिल पार्क के बगल में कॉम्प्लेक्स और मल्टीलेवल पार्किंग, और 35.37 करोड़ रुपये से निगम परिसर में मल्टीपर्पज हॉल व मिनी ऑडिटोरियम कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं को शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है।

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नगर निगम और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय से और गुणवत्ता के साथ पूरा करें, ताकि नए साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन परियोजनाओं का उद्घाटन हो सके।

तीन पार्कों में रबर ट्रैक का निर्माण

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गोरखपुर नगर निगम महानगर के तीन प्रमुख पार्कों में पाथवेज पर रबर ट्रैक बिछाने की योजना बना रहा है। इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम सीएण्डडीएस यूनिट 19 द्वारा परियोजना तैयार की जाएगी। अगले स्मार्ट सिटी परियोजना बैठक में इसका प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्य के लिए नगर निगम ने राजकीय उद्यान व्ही पार्क मोहद्दीपुर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क, और मुंशी प्रेमचंद पार्क को चिन्हित किया है।

मुख्य बिंदु

– 2024-25 में 135.88 करोड़ रुपये से सात परियोजनाएं प्रस्तावित।

– स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 250 करोड़ रुपये में 114.05 करोड़ रुपये के काम पूरे या अंतिम चरण में।

– तीन पार्कों में रबर ट्रैक बिछाने की योजना, परियोजना की प्रस्तुति अगली बैठक में।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top