Uttar Pradesh

तीस लाख की चोरी का खुलासा, रिश्तेदार सहित दो चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शनिवार को लाखों के जेवर, नकदी व असलाह सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 30 लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 3 दिसम्बर को थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत गालिब नगर निवासी मकान स्वामी असद अहमद परिवार सहित शादी समारोह में गए थे। उनके पीछे अज्ञात चोरों ने गेट बन्द 3 मंजिला मकान में चोरी की घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर राशिम खाँन पुत्र महमूद अली खाँन उर्फ बबलू निवासी आवास विकास कालोनी पानी की टंकी के पास मोती पैलेस थाना शिकोहाबाद व मौहम्मद सारिफ खान पुत्र स्व. मो0 इकबाल खान निवासी करीमगंज निकट गुलाम हैदर हास्पीटल सर्विस रोड थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चौरी के जेवर (अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख) व 2,34,500 नकद रूपये व एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आसपास के कैमरे चेक किये तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति परिवारीजन के शादी में सम्मलित होने से पहले ही घर में जाकर छिप गया था। सघनता से जांच में उस व्यक्ति की पहचान गिरफ्तार अभियुक्त राशिम खान के रूप में हुई। गिरफ्तारी करने पर उसने बताया कि गृह स्वामी के रिश्तेदार गिरफ्तार अभियुक्त मौहम्मद सारिफ खान ने पहले ही घटना प्लान कर रखी थी। दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही लोगों का बहुत कर्जा था, इसीलिए अभियुक्तगण ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अजांम दिया था। घटना के खुलासे के लिए लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top