प्रयागराज, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मेजा थाना क्षेत्र में भौता गांव में शनिवार देर शाम एक युवक काे अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार से तहरीर लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि माण्डा थाना क्षेत्र के निवासी दीपक 25 वर्ष को शनिवार देर शाम अज्ञात अपराधी मेजा के भौता गांव के पास गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले युवक को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसका उपचार जारी है। उसकी स्थित पूरी तरह से सामान्य है। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल