Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का प्रशासन ने लिया जायजा, यातायात में रहेगा बदलाव

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

कानपुर, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंधना स्थित रामा यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी तैयारियों में शनिवार को दिन भर जुटे रहे। सुबह से लेकर देर रात तक कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कीं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। यह बदलाव मुख्यमंत्री जब तक शहर में रहेंगे तब तक लागू रहेगा।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारियों व अन्य के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक कर ब्रीफिंग की। उन्होंने हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बम निरोधक दस्ते ने एलआईयू के साथ हैलीपेड और कार्यक्रम स्थल की जांच की। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि रामा यूनिवर्सिटी मंधना के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे। शनिवार को पुलिस अफसरों के साथ मुख्यमंत्री सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। रामा यूनिवर्सिटी के इंट्री गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की। अपर पुलिस आयुक्त ने हेलीपैड, रुट व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विश्वविद्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।

–यातायात में रहेगा बदलाव

डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार ने बताया कि चौबेपुर से आने आने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना नो एंट्री प्वाइंट सर्विस रोड के नीचे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए मंधना पुल से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कल्याणपुर से चौबेपुर को जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मंधना सर्विस रोड से मंधना से आगे रामा यूनिवर्सिटी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना से दाहिने मुड़कर बिठूर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यह डायवर्जन प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक लागू रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top