Chhattisgarh

स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, पैंसठ हजार से अधिक बच्चे हो रहे शामिल

सोरिद स्कूल में परीक्षा दिलाते हुए स्कूली बच्चे।

धमतरी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। इस बार की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है, जबकि तिमाही में ब्लैक बोर्ड में प्रश्न पत्र लिखे गए थे। छात्रों ने प्रश्नों के जवाब प्रश्न पत्र में ही लिखा। शनिवार को प्राथमिक के बच्चों ने गणित विषय का प्रश्न हल किया। इसी तरह से माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने गणित विषय की परीक्षा दिलाई। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चल रही है। प्रायमरी व मिडिल की परीक्षा में 65 हजार 580 बच्चे शामिल हो रहे हैं।

प्राथमिक व माध्यमिक की परीक्षा पांच दिसंबर से शुरु हो गई है, जो 12 दिसंबर तक चलेगी। दूसरे दिन शुक्रवार को कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी की अंग्रेजी, चौथी की गणित, 5वीं का हिन्दी पेपर हुआ। इसी तरह से शनिवार को प्राथमिक के बच्चों ने गणित विषय का प्रश्न हल किया। इसी तरह से माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने गणित विषय की परीक्षा दिलाई। प्रायमरी की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई, माध्यमिक की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर एक बजे तक चली। इस साल प्रायमरी से हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर ली जा रही है। सभी प्रश्न पत्र जिलास्तर पर तैयार किया जा रहा है। तिमाही की परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। सभी स्कूलों में एक ही समय में परीक्षा आयोजित हो रही हैं। प्रायमरी की परीक्षा 50 अंक, माध्यमिक की परीक्षा 100 अंकों की हुई। प्रश्न पत्रों की जांच छह दिसंबर से शुरू हुई जो 15 दिसंबर तक पूरी होगी। परीक्षा फल 25 दिसंबर तक कार्यालय को उपलब्ध कराना है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए संकुल स्तरीय, ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। संकुल केंद्र में संचालित हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता, एलबी टीम में शामिल हैं। टीम ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया।

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा 12 दिसंबर से होगी। परीक्षा सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होगा। 12 दिसंबर को नौवीं का पहला पर्चा हिंदी और 10वीं का विज्ञान होगा। इसी तरह 11वीं का अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, फूड एंड न्यूट्रीशन, व्यवसायिक प्रथम, एलीमेंट्स आफ एनिमल हस्बेण्ड्री एंड पोल्ट्री फार्मिंग की परीक्षा होगी। 12वीं का इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, फिजियोलाजी एंड फर्स्ट एड, व्यवसायिक द्वितीय, एलीमेंटस आफ साइंस यूज फूल फार मैथ्स होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top