Assam

धुबड़ी के दुर्गा मंदिर में बरामद गो-मुंड को लेकर उत्तेजना

धुबड़ी (असम), 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित धुबड़ी शहर स्थित एक दुर्गा मंदिर में गो-मुंड बरामद होने को लेकर सनसनी फैल गई। शनिवार को दुर्गा मंदिर के अंदर गो-मुंड पाया गया। इस बरामदगी के बाद स्थानीय लोग उत्तेजित होकर सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया।

स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद हालांकि सड़क को खाली कराया जा सका। प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच करके दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद हालांकि, लोग सड़क से हटकर चले गए, लेकिन पूरे शहर में उत्तेजना बरकरार है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top