जम्मू, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखनूर के विधायक मोहन लाल ने देवीपुर पंचायत के चन्ज्वां गांव में चिनाब नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों की कृषि भूमि को बचाने के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से होने वाले क्रेट बांधने व तटीकरण के कार्यों का शुभारंभ किया। क्षेत्र के लोग पिछले 10 वर्षों से चिनाब के तटों पर सुरक्षा कार्यों की मांग कर रहे थे। इन परियोजनाओं से लगभग 25,000 स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा और उनकी भूमि को स्थायी समाधान मिलेगा।
विधायक मोहन लाल ने जानकारी दी कि चिनाब नदी के किनारों पर सुरक्षा कार्यों को लेकर केंद्रीय सरकार व वह खुद गंभीर है। इस दिशा में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से अखनूर से हमीरपुर तक चिनाब नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षा कार्य किए जाएंगे, जिनमें से 42 करोड़ रुपये की परियोजनाएं विशेष रूप से अखनूर विधानसभा क्षेत्र में होंगी। उन्होंने कहा कि वह अखनूर को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए लगातार अग्रसर हैं। जिसके लिए हर विभाग द्वारा विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा की बड़ी आबादी चिनाब के किनारे बसी है जिनके लिए यह सुरक्षा कार्य बहुत अहम है। उन्होंने ठेकेदार से अच्छी गुणवत्ता के कार्य करने के निर्देश भी जारी किए।
इस अवसर पर एक्सईएन बाढ़ नियंत्रण विभाग राजीव गुप्ता, डीडीसी भूषण बराल, पूर्व सरपंच गणेश दास, पूर्व सरपंच वरिंदर भगत, मंगा राम शर्मा, गुल्लु राम सहित आस पास के गांवों के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा