ग्वालियर, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सर मैं तो पापा को छोडऩे आया था, मैं गलती से आज प्लेटफार्म पर आ गया। आज जल्द जाना था तो प्लेटफार्म के अंदर से शॉर्ट कट मार लिया आगे से मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह बहाना शनिवार को स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान में पकड़े गए एक युवक ने बनाए। जिस पर टीटीई ने युवक की एक नहीं सुनी और बाद में जुर्माना वसूला।
मंडल रेल प्रबंधक झांसी, दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 169 यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के रूप में 1,19,530 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाडिय़ों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षकों मनोहर लाल मीना, प्रियंक पुरोहित, विकास श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार, अरुण कुमार राय, अभिषेक भटनागर, सुरेंद्र घुरैया, अविनाश करोसिया और आर.के. छारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौरतलब है कि टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा