रामगढ़, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया। इसे लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। इस दौरान स्त्री सत्संग के जरिये विशेष दीवान का शुभारंभ संध्या 6 बजे से किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध रागी भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने मधुर गायन कर साध संगत को निहाल किया। गुरु तेग बहादुर के शहीदी गुरु पर्व को लेकर एक दिन पहले गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी भी निकल गई थी। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने अपने वचनों से संगत को शहीदी की गुरु सीख की राह बताई। चिंता ताकी कीजिये जो अनहोनी होय, नह निंदिआ नहिं उसतति जाकै लोभ मोह अभिमाना। हरख सोग ते रहै निआरऊ नाहि मान अपमाना। वहीं अरदास के साथ ही दीवान की समाप्ति हुई। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में अटूट लंगर चलाया गया। कार्यक्रम में स्त्री सत्संग की प्रधान बलविंदर कौर छाबड़ा, मित प्रधान परमजीत कौर, बबली सोनी, रोमी छाबड़ा, सुमी जौली, नवल मल्होत्रा, पम्मी कौर, चरणजीत जौली, सुमी जौली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर सैनी, गुरबख्श कौर, बलविंदर कौर, सतविंदर कौर शामिल हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश