Uttrakhand

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दुर्बल आय वर्ग के 92 लोगों को मिले आशियाने

आवंटन की प्रक्रिया पूरी करते अधिकारी
1 आवंटित आवास

हरिद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना आशा की एक ऐसी किरण है। शनिवार को ऐसे ही 92 लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों का आवंटन किया गया।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि कुंभ मेला नियंत्रण कक्ष के सभागार में आज प्राधिकरण की इन्द्र लोक आवासीय कॉलोनी भाग 2 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुर्बल आय वर्ग के 92 आवासों के भवन संख्या का आवंटन पात्र आवेदकों के मध्य किया गया।

आबंटन का कार्य सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की देख रेख में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थी उपस्थित थे। जिस इंद्रलोक आवासीय योजना में दुर्बल आय वर्ग के लोगों को आवास आवंटित हुए हैं, वह योजना हरिद्वार की सर्वाधिक पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर व औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल तथा हरिद्वार के जिला मुख्यालय एवं न्यायालय के निकट स्थित है। पात्र लाभार्थियों ने अपने निजी आवास का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के प्रति आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top