Bihar

एनडीए सरकार ने पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को उचित सम्मान और सत्ता में भागीदारी दी : सम्राट चौधरी 

मगध सम्राट जरासंध के जन्मोत्सव समारोह

पटना, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछड़ा-अति पिछडा वर्ग को उचित सम्मान और सत्ता में भागीदारी दी है। पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में मगध सम्राट जरासंध के जन्मोत्सव समारोह सह चंद्रवंशी सम्मान रैली को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल के राज में अति पिछड़ों और दलितों को आरक्षण नहीं दिया लेकिन इन समुदायों का वोट लेकर राज किया और भ्रष्टाचार किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रवंशी समाज और अति पिछड़ों को सम्मान देना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि जरासंध की भूमि राजगीर (नालंदा) से आने वाले नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं।

साथ ही कहा कि भगवान जरासंध की सामाजिक संरचना में हम लोग काम कर रहे हैंं। कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का जो काम किया, उसे हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं। कर्पूरी के बाद नीतीश कुमार ने ऐसी व्यवस्था की, जिससे अति पिछड़ा समाज मुख्य धारा में आया।

सम्राट ने कहा कि आजकल जो लोग आरक्षण-आरक्षण रट कर सामाजिक न्याय के मसीहा बनना चाहते हैं, उन लोगों ने 2001 में

आरक्षण दिए बिना जिला परिषद का चुनाव

कराये थे। 15 साल सत्ता में रहने वाली लालू-राबड़ी सरकार ने किसी को आरक्षण नहीं दिया। लालू प्रसाद जब चारा घोटाला में जेल जाने लगे तब किसी अति पिछड़ा को कुर्सी देने के बजाय उन्होंने अपनी गैर राजनीतिक पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया।

सम्राट ने कहा कि राजद ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का पद लालू परिवार के लिए आरक्षित कर लिया है। लालू की बड़ी बेटी लोकसभा का चुनाव हारीं, तो उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनवा दिया गया। लालू प्रसाद की पार्टी की कथनी-करनी में कोई मेल नहीं है। इस दौरान उन्होंने मगध सम्राट जरासंध की वीरता, नेतृत्व और सामाजिक समरसता के योगदान को याद करते हुए बिहार के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top