RAJASTHAN

राजस्थान में निवेशकों का भारी उत्साह,प्रदेश के आर्थिक विकास को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर होंगे सृजनः मदन राठौड़

राजस्थान में निवेशकों का भारी उत्साह,प्रदेश के आर्थिक विकास को मिलेगी गति,रोजगार के अवसर होंगे सृजनः मदन राठौड़

जयपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की सफलता को लेकर कहा कि राजस्थान की जनता के साथ उद्यमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे में राइजिंग राजस्थान समिट शानदार और बेमिसाल होगा। भाजपा सरकार की ओर से राजस्थान के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सकारात्मक है, और इससे प्रदेश के सभी जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। समिट को लेकर विदेशी निवेशकों के साथ प्रवासी निवेशक भी राजस्थान में निवेश के लिए उत्साहित है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में निवेशकों के उत्साह को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इससे प्रदेश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। प्रदेश के कुशल युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान समिट से अक्षय और सौर ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास में सहयोगी साबित होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में प्रदेश की परम्परागत हस्तशिल्प के साथ हमारी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। इसके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक जिला, एक उत्पाद को महत्व देते हुए प्रदेश के सभी जिलों से विशेष उत्पाद को राइजिंग राजस्थान में आने वाले अतिथियों को उपहार स्वरूप प्रदान करेंगे। इस दौरान विदेशी और प्रवासी निवेशकों के समक्ष हमारे मिलेट्स फूड को नई पहचान दिलाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्टार्टअप्स, इन्वेस्टर्स की पहल से युवा प्रतिभाओं को अवसर मिलेगे और राजस्थान नवाचार के साथ उद्यमियता के क्षेत्र में विकास के पथ पर अग्रसर होगा। राइजिंग राजस्थान हमारी कला, संस्कृति को वैश्विक पटल पर लोकप्रिय बनाने में कारगर साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top