CRIME

विवाह का झांसा देकर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार

प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार

फरसगांव, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना फरसगांव पुलिस काे संजय साहू ने 23 अक्टूबर को सूचना दी कि उसकी भतीजी उम्र 22 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका के प्रेमी युवराज साहू को गिरफ्तार किया । मृतका के आत्महत्या के मामले में युवराज साहू के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों पर भी आरोप लगे थे, कि उन्होंने उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया।

थाना फरसगांव पुलिस ने जांच में पाया कि युवराज साहू ने युवती को शादी का झांसा देकर पिछले छह सालों से संबंध बना रहा था, फिर शादी से इनकार कर दिया। इसके साथ ही युवराज साहू के परिवार के सदस्य भुनेश्वर साहू, पन्नू साहू, अनिता साहू और कामता उर्फ कांता साहू द्वारा धमकी देने और प्रताड़ित करने की भी पुष्टि हुई। इन सबके कारण मृतका आत्महत्या के लिए मजबूर हुई। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर युवराज साहू के परिवार के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर आज शनिवार काे कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top