शिमला, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में शातिर ठगों ने अब नए हथकण्डे अपनाने शुरू कर दिए हैं। साइबर सैल द्वारा बार-बार जागरूक किए जाने के बावजूद पढ़े-लिखे लोग इनके जाल में फंस रहे हैं। एक ऐसा ही वाक्या प्रिंसीपल के साथ हुआ, जहां ठगों ने आडियो डीपफेक का तरीका अपनाते हुए उसके रिश्तेदार के बेटे की आवाज निकालकर प्रिंसीपल से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर दी।
ठगों ने रिश्तेदार के बेटे की आवाज में कॉल करके किया ठगी
साइबर सैल में पहुंची शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे यू.ए.ई. में रहने वाले रिश्तेदार के बेटे की आवाज में फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि पुलिस ने उनके रिश्तेदार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे छुड़ाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की जा रही है। इस पर भरोसा करते हुए पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने रिश्तेदार से इस बारे में संपर्क किया तो पता चला कि उनका बेटा तो उनके पास ही बैठा था।
साइबर सैल ने शुरू की जांच
इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना साइबर सैल को दी। साइबर सैल की टीम अब मामले की जांच कर रही है। डी.आई.जी. सीआईडी मोहित चावला ने बताया कि शातिर ठग अब नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। डीपफेक आडियो के माध्यम से ठग अब वाइस सैंपल का इस्तेमाल करते हुए ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए मशीन लर्निंग जनरेटिव ए.आई. का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ठग लोगों को मुसीबत में फंसा हुआ दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं।
सावधानी बरतने का आह्वान, साइबर सैल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीआईजी मोहित चावला ने लोगों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका है कि लोग पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल करें और ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश के मामले में साइबर सैल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा