HimachalPradesh

सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद करना चाह रही कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर

मंडी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कांग्रेस सरकार सिर्फ इसके नाम की वजह से बंद करना चाहती है। कांग्रेस को नेहरू गाँधी परिवार के ही नाम से मतलब है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से सिर्फ और सिर्फ एसपीयू हर हाल में बंद करने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री को यह पता होना चाहिए कि जब कोई नया संस्थान खोला जाता है तो उसके विकास के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जाते हैं । जिससे वो संस्थान अपने लक्ष्यों को प्राप्ति कर सके। लेकिन सुक्खू सरकार इसके विपरीत काम कर रही है। ये कांग्रेस के विकास विरोधी सोच के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के साथ भी धोखा है। प्रदेश में विश्वविद्यालय जैसा इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत बड़ी बात है। दुनिया की सरकारे और उसके मुखिया चाहते हैं कि उनका नाम निर्माण करने, नए संस्थान खोलने नया इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए जाना जाए। लेकिन हिमाचल प्रदेश में इकलौती सरकार है जिसके मुखिया चाहते हैं कि उनका नाम संस्थानों को बंद करने के लिए, बने बनाए इंफ्रास्ट्रक्चर को बर्बाद करने के लिए याद किया जाए।

जयराम ठाकुर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सुक्खू सरकार ने मंडी विश्वविद्यालय के लिए केंद्र सरकार के बजट से बनाए गए भवन को भी निजी विद्यालय को दे दिया। जबकि उस भवन में विश्वविद्यालय का परीक्षा से जुड़े काम काज संचालित हो रहे थे। सरकार द्वारा यह भी दुर्भावना के तहत किया गया कार्य है। भवन छीनने के बाद सरकार ने मंडी विश्वविद्यालय के पीएम उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत आवंटित की गई ग्रांट को भी डाइवर्ट कर दी। बिना तय मानकों का पालन किए ग्रांट को डाइवर्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। खबरों के अनुसार जिस ग्रांट को डाइवर्ट किया गया है उस ग्रांट से विभिन्न आवश्यक सामान को ख़रीदने के लिए टेंडर भी हो चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा तानाशाही पूर्ण तरीक़े से ग्रांट डाइवर्ट करने मंडी विश्वविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार करना है। सरकार को अपने इस हथकंडों से बाज आना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर आप से एक नई विश्वविद्यालय नहीं बनाई जा सकती है तो एक विश्वविद्यालय बंद करने वाले मुख्यमंत्री न बने। उन्होंने कहा कि मंडी विश्वविद्यालय को लेकर सरकार की साजिशें कामयाब नहीं होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top