HimachalPradesh

मनाली में 75 कमरों वाले होटल में लगी भीषण आग

मनाली में हुए अग्निकांड

कुल्लू, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को एक होटल आग की भेंट चढ़ गया। होटल में 75 कमरे थे और लकड़ी का इस्तेमाल बहुत अधिक किया गया था।

आग की घटना शनिवार शाम के समय सिमसा स्थित होटल संध्या में हुई। आग की लपटें देख विशाल होटल में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौका पर इकट्ठा हो गए वहीं अग्निशमन दल भी मौका पर पहुंच गया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते होटल आग की लपटों में घिर गया। एक के बाद एक कई गाड़ियां आग को बुझाते में जुट गई लेकिन आग की लपटें शांत नहीं हो पाई हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और आग के कारण करोड़ों की संपति के नष्ट होने का अनुमान है।

डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि संध्या रिजॉर्ट में जैसे ही आग लगी होटल के स्टाफ और अन्य लोगों को बाहर सुरक्षित निकल लिया गया है। आग को बुझाने के प्रयास जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top