RAJASTHAN

बांग्लादेश मामले को लेकर केन्द्र सरकार चिंतित, राहुल गांधी काे एक वर्ग विशेष की चिंता : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम

बांग्लादेश मामले को लेकर केन्द्र सरकार चिंतित, राहुल गांधी काे एक वर्ग विशेष की चिंता : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम

बीकानेर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार काे बीकानेर में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर राहुल गांधी आवाज नहीं उठा रहे है। वे एक वर्ग विशेष की चिंता करते है।

बीकानेर प्रवास पर आए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक बार फिर संसद में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बाेला। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मामले को लेकर केन्द्र सरकार चिंतित है। भाजपा सांसद आवाज उठा रहे हैं, लेकिन वे कही भी इस विषय पर नहीं बोल रहे है। जबकि संसद में बेतुके विषयों को लेकर कार्रवाई स्थगित करते है। क्योंकि वे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे सीसीआरपी जैसे संगठन से घिरे हुए है। जो भारतीय संसद को चलने नहीं दे रही है। किसी न किसी विषय को लाकर संसद की कार्रवाई स्थगित करवाते है। इससे पहले मेघवाल का सर्किट हाउस पहुंचने पर वाल्मिकी समाज की ओर से भर्ती प्रक्रिया एकबारगी स्थगित करवाने पर सम्मान करते हुए आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top