ग्वालियर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से ग्वालियर शहर में ई-रिक्शों के लिये कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है। कलर कोडिंग का उल्लंघन करने वाले रिक्शा जब्त किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ई-रिक्शों की जाँच की गई। इस दौरान कलर कोडिंग का उल्लंघन कर चल रहे 37 ई-रिक्शा जब्त किए गए हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी हितैन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जब्त किए गए ई-रिक्शा यातायात पुलिस थाना में खड़े कराए गए हैं। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि कलर कोडिंग का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शों को जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर