Bihar

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से भटकर  रिहायशी क्षेत्रों में पहुचां गैडा़ 

Genda

पश्चिम चम्पारण (बगहा), 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में रह रहे गैंडे़ की चहलकदमी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रही है। जानकारी हो कि एक मेहमान गैंडा़ जो विगत कुछ वर्षों से वीटीआर में अधिवास बनाए हुए है। भटककर हाथी मलखंता ग्रामीण क्षेत्र में चहलकदमी करते हुए जा पहुंचा।

प्राप्त सूचना के अनुसार गैंडा़ हाथी मलखंता के बिसहां गांव के सरेह में पहुंचकर गन्ना के खेत में घुस कर फसल को नुकसान पहुंचाया है।इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गैंडे़ की चहलकदमी सुनने को मिली है। गैंडा़ टेकरों की टीम को गैंडे़ की चहलकदमी पर नजर रखने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि गन्ना के फसल नुकसान के बारे में बताया की अभी किसी भी किसान के द्वारा इसकी सूचना अभी तक नहीं दी गई है। सूचना प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। रेजंर ने लोगों से अपील की हैं,कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य जीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ न करे।इसकी सुचना तुरंत वन कार्यालय को दें तथा सजग एंव सतर्क रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top