राजगढ़,7 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से अज्ञात बदमाश कम्प्यूटर का सीपीयू चोरी कर ले गए, जिसमें महत्पूर्ण डाटा संग्रहित था। पुलिस ने शनिवार को मौका-मुआयना कर मामले में पड़ताल शुरु की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश कार्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर का सीपीयू चोरी कर ले गए, जिसमें स्थापना व निर्माण संबंधित डाटा संग्रहित था। बताया गया है कि कार्यालय में चार कम्प्यूटर सिस्टम लगे हुए है, जिसमें एक सीपीयू चोरी हो गया साथ ही अन्य दस्तावेज अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट व डाॅग स्कवाड की मदद से पड़ताल शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक