जबलपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में आगामी महाकुंभ-2025 को हरित कुंभ के रूप में आयोजित करने की अनूठी पहल की जा रही है। यह अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य महाकुंभ को प्लास्टिक और डिस्पोजल मुक्त बनाना है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
अभियान ने हर घर कुंभ, हरित कुंभ का नारा देते हुए ‘एक थाली, एक थैला’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत देशभर से स्टील की थालियां और कपड़े के थैले एकत्र किए जा रहे हैं। महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने बताया कि कुंभ मेला केवल एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी दर्शाने का एक सशक्त माध्यम है। आज हमने भी सपरिवार थाली एवं थैला संकलन एक इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । इन सामग्रीयों का उपयोग श्रद्धालुओं और लंगर संचालकों के बीच वितरण में किया जाएगा। संस्था ने लोगों से अपील की है कि वे डिस्पोजल के उपयोग से बचें और स्टील की थाली व कपड़े जूट के थैले का ही उपयोग करें।
40 करोड़ श्रद्धालुओं की मेजबानी, स्वच्छता पर जोर
विभाग संयोजक धर्मेंद्र यादव ने बताया पर्यावरण संरक्षण गतिविधि 2019 से निरंतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के कार्य कर रही है। हर वर्ष यह संस्था विश्व स्तर पर ऑनलाइन पर्यावरण प्रतियोगिताएं आयोजित करती है, जिनमें लाखों लोग भाग लेते हैं। संस्था ने 15 दिसंबर तक जबलपुर से भी थालियां और थैले एकत्र कर महाकुंभ स्थल तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभाग संयोजक धर्मेंद्र यादव,सह संयोजक मनोज कुशवाहा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक