Uttrakhand

गुणवत्ता और गति के साथ विकास का संकल्प, थराली में दिशा बैठक संपन्न

 (Udaipur Kiran) ।

गोपेश्वर, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को थराली ब्लॉक सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। बैठक में केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।सांसद ने मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई सड़क, स्वच्छ भारत मिशन, और सामाजिक पेंशन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जल जीवन मिशन को लेकर उन्होंने हर घर तक पानी पहुंचाने के प्रयास तेज करने और पेयजल संकट से निपटने की तैयारी अभी से करने को कहा। वन भूमि हस्तांतरण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित आपत्तियों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने सीमांत जनपद चमोली को जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाने पर जोर दिया। मनरेगा के तहत उत्पादक कार्यों को बढ़ावा देने और जिले में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधारने के लिए शैडो एरिया की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले में केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 9.89 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। पीएम आवास ग्रामीण और शहरी में क्रमशः 2086 और 1296 आवास पूरे हो चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत 1159 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। उज्ज्वला योजना में 929 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। सांसद ने इन प्रयासों पर संतोष जताते हुए कार्यों की गति और बढ़ाने पर बल दिया।जनता दरबार में सुनीं समस्याएंबैठक के बाद सांसद ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। पुल निर्माण, सड़क मरम्मत, पेयजल संकट, और आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों जैसी कुल 37 समस्याएं रखी गईं। सांसद ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top