Haryana

राेहतक: पुराने नोटों के बदले एक करोड रूपये देने को लेकर युवक से लाखों की ठगी

रोहतक, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों द्वारा पुरानी नोटो के बदले एक करोड रूपये देने को लेकर एक युवक के साथ लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गांख खिडवाली निवासी राजबीर ने बताया कि उसके पास एक युवक ने फोन कर कहा कि आपके पास पांच, दस, बीस व पच्चास के पुराने नोट हैं। इन पुराने नोटो के बदले एक करोड रूपये मिल जाएंगे।

पीडित ने युवक को पुराने नोटो की एक वीडियों बनाकर उसको भेज दी। बाद में युवक ने कहा कि वह अपने दोस्त के माध्यम से एक करोड रूपये भेज रहा है, इसकी एवज में पहले 25 हजार रूपये किराया भेज दे। पीडित युवक की बातों में आ गया और उसके खाते में पैसें भेज दिया। पीति ने बताया कि युवक ने उसे बार बार अलग अलग तरह के बहाने बताकर उससे दो लाख 84024 रूपये ले लिए। पीडित ने बताया कि जब उसने युवक से सम्पर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके बाद उसको अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चला। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top