RAJASTHAN

कलक्टर ने स्वच्छता सर्वे में अलवर को अग्रणी शहरों में लाने के लिए दिए दिशा-निर्देश

Alwar
अलवर. कलेक्टर ने ली अधिकारियो की बैठक।

अलवर , 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शनिवार मिनी सचिवालय में अलवर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वे में अलवर को अग्रणी शहरों में लाने के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता का विषय नगर निगम एवं संबंधित विभागों के साथ प्रत्येक नागरिक से जुडा हुआ है अत: नगर निगम व संबंधित विभाग अपने दायित्वों को कुशलता से संपादित करें। शहर को स्वच्छ रखने में नागरिकों एवं संस्थाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनका सहयोग भी लेवे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि साफ-सफाई व्यवस्था, प्रत्येक सफाइकर्मियों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अतुल्य अलवर अभियान के तहत नियुक्त वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने वार्डों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा इसका फीडबैक नगर निगम व जिला प्रशासन को देवे।

उन्होंने नगर निगम, यूआईटी, पीडब्ल्यूडी व रीको के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनकेप योजना का फण्ड आने से पूर्व ही रोड साइड इंटरलॉकिंग आदि के प्रस्ताव तैयार रखें। फण्ड आते ही निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के तहत फरवरी और मार्च माह में पौधारोपण व ग्रीनरी का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि सीएण्डडी वेस्ट प्लांट को इसी वित्तीय वर्ष में प्रारम्भ करने का प्रयास करे। उन्होंने गोलेटा में पार्क विकसित करने के कार्य को सरकारी व सीएसआर फण्ड से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। शहर में दीवारों पर स्वच्छता स्लोगन के साथ परम्परागत चित्र बनवाए।

उन्होंने नगर विकास न्यास की सचिव व नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में राजकीय भवनों व 250 मीटर व उससे बडे निजी भवनों में रूफटॉफ वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने व नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें एवं संस्थाओं आदि को प्रेरित कर शहर में डस्टबिन आदि लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नगर विकास न्यास की सचिव व सीईओ जिला परिषद, नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शीतल कट से अलवर शहर तक की सडक की साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण आदि का कार्य करावे।

बैठक में नगर विकास न्यास की सचिव धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी सोहन सिंह नरूका, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झरवाल, नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top