Sports

आचरण और सभ्यता मानव की प्रथम पाठशाला : न्यायमूर्ति रिजवी

ट्राफी प्रदान करते

–एपीएस के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाउस बना विजेता

प्रयागराज, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, चौफटका का वार्षिक खेल दिवस समारोह शनिवार को कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समारोह में ग्रीन को प्रथम स्थान, रेड हाउस दूसरे और ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सैय्यद कमर हसन रिजवी ने पुरस्कार वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आचरण और सभ्यता मानव की प्रथम पाठशाला होती हैं। बच्चों को ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ अपनी संस्कृति और परम्परा का ज्ञान भी शिक्षकों से ही मिलता है। आज के इस भौतिक युग में समयानुसार आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के प्रति भी देश के भावी पीढ़ी को सचेत एवं जागरूक करना आवश्यक हैं।जगद्गुरू रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दूबे ने विद्यालय के पठन-पाठन के परिवेश एवं आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति एवं भारतीय परम्परा के प्रति भी बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के प्रबंन्ध तंत्र की सराहना की।इसके पूर्व मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सैय्यद कमर हसन रिजवी एवं विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर रामसेवक दूबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के अध्यक्ष विजय नारायण पाण्डेय, प्रबंधक मधु पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या प्रतिमा पाण्डेय ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय के मुक्ताकाशी मंच पर छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां थी। जिनमें स्वागत गीत, गणेश वन्दना, आदि योगी नृत्य, अम्ब्रेला नृत्य एवं विश्व योग से निरोग आदि रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top