हमीरपुर, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को अपना नाम बदलकर करीब 30 वर्षाें से खुद को छिपाकर रह रहे वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 1990 में धारा 25 आर्म्स एक्ट के थाना खन्ना जनपद महोबा से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त अजय पाल सिंह उर्फ गिरजू पुत्र रामसजीवन सिंह निवासी मवई बुजुर्ग थाना कोतवाली जिला बांदा, जो अपना नाम बदलकर करीब 30 वर्षाें से खुद को छिपाये हुए मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रह रहा था। उक्त वारण्टी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बताये गये हुलिया के अनुरूप अथक प्रयास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मौदहा कोतवाली के उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा