कठुआ 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आए दिन कठुआ पुलिस पशु तस्करों पर नकेल कसती नजर आती है लेकिन पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे और हर बार पशु तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन इस बार तो तस्करों ने हद ही कर दी। इस बार तस्करों ने टेम्पो ट्रैवलर का इस्तेमाल किया। लेकिन कठुआ पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर करीब पांच मवेशियों को मुक्त करवाया।
जानकारी के अनुसार कठुआ के लखनपुर थाना क्षेत्र के अधीन पड़ती पुलिस चाैकी बसंतपुर पुलिस द्वारा लगाए गए एक नाके के दौरान लखनपुर की तरफ से आ रहे एक टेम्पो ट्रैवलर नंबर जीके14बी-1022 को जांच के लिए रुकने का इशारा दिया। लेकिन टेम्पो ट्रैवलर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसने फरार होने का प्रयास किया। इसी बीच बसंतपुर पुलिस ने टेम्पो ट्रैवलर का पीछा किया और करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सातवांई के समीप टेंपो ट्रेवल को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने टेंपो ट्रेवल से पांच मवेशियों को मुक्त करवाया और टेम्पो ट्रैवलर को जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी कठुआ पुलिस ने पशु तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया है, हर बार पशु तस्कर तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं जिसे कठुआ पुलिस विफल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया