HimachalPradesh

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी और अन्य अधिकारियों ने किया अंशदान

दान देते उपायुक्त

हमीरपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह और जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न युद्धों एवं सैन्य ऑपरेशनों में शहीद या घायल हुए सैनिकों तथा उनके परिजनों की सहायता के लिए अंशदान किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने उपायुक्त को सशस्त्र सेनाओं का झंडा लगाया तथा उनसे अंशदान प्राप्त किया।

एडीएम राहुल चौहान, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. सुनील वर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी अंशदान दिया।

इस अवसर पर भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इस दिन लोगों को विशेष झंडा लगाकर राशि एकत्रित की जाती है। यह राशि शहीद सैनिकों के परिजनों तथा अपंग सैनिकों की मदद पर खर्च की जाती है और यह दान राशि पूर्ण रूप से आयकर मुक्त होती है। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अधिक से अधिक अंशदान की अपील भी की।

अमरजीत सिंह ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपायुक्त कार्यालय परिसर में विशेष रूप से एक दान पेटी स्थापित करें, ताकि प्रतिदिन यहां आने वाले आम लोग भी अंशदान दे सकें

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top