Uttrakhand

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न पोलिंग बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम शनिवार को जनपद देहरादून के बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते।

-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान की ली जानकारी

देहरादून, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने शनिवार को जनपद देहरादून के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत चल रहे सुपर चेकिंग अभियान का फीडबैक लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.पुरुषोत्तम ने शनिवार सुबह देहरादून के कांवली रोड, कांवली गांव, बिंदाल पुल, माजरा, ओल्ड डालनवाला सहित कई बूथों पर पहुंचकर रेण्डमली चयनित दावे/आपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और मतदाताओं से उनकी प्रतिक्रिया ली।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके परिवार में किसी भी सदस्य की उम्र 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, तो वे फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि प्रदेश के नागरिक “वोटर हेल्पलाइन ऐप” के जरिए भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम निर्धारित प्रारूप भरकर वोटर लिस्ट में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं।

इस अवसवर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top