-जाटी कलां में जताया आभार, सड़कों
का शिलान्यास
सोनीपत, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राई
से विधायक कृष्णा गहलावत ने शनिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जाटी कलां गांव
में पहुंचकर जनता का आभार जताया। उन्होंने जाटी कलां से दहिसरा और जाटी कलां से खटकड़
तक सड़कों का शिलान्यास किया। इन 4 किलोमीटर लंबी सड़कों को 1.20 करोड़ रुपए की लागत
से बनाया जाएगा।
जनसभा
में विधायक कृष्णा ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा
करने के लिए प्रतिबद्ध है। हलके के विकास कार्यों को शीघ्र आरंभ करने के लिए अधिकारियों
को निर्देश दिए गए हैं। राई उप तहसील को तहसील का दर्जा दिलाने और क्षेत्र में मूलभूत
सुविधाओं, जैसे सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा, को प्राथमिकता दी जा रही है।
विधायक
ने बताया कि बिना पर्ची और बिना खर्चे के 2 लाख युवाओं को रोजगार देने की पहल की गई
है। उन्होंने पारदर्शी तरीके से रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया को जारी रखने का आश्वासन
दिया। इसके अलावा, समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान
किया जा रहा है। शिविरों का आयोजन हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाता
है।
धन्यवादी
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का पगड़ी और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक
ने मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों
को दिए। बीडीपीओ सुरेंद्र आर्य, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिलबाग मेहरा, पार्षद नंदकिशोर
आदि उपस्थित रहे। विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता
है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना