सोनीपत, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित जिला स्तरीय गीता महोत्सव में कर्म, भक्ति और ज्ञान
का संगम देखने को मिलेगा। यह आयोजन सुभाष स्टेडियम में होगा, जिसकी तैयारियां अंतिम
चरण में हैं।
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह महोत्सव प्रेरणादायक और आकर्षक होगा। महोत्सव
के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चे गीता के श्लोकों
का उच्चारण करेंगे। विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 11 दिसंबर को नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें
गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होती
हुई सुभाष स्टेडियम पहुंचेगी।
महोत्सव
में हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर और कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती पर जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलेवासी
11 दिसंबर को ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भाग लेंगे। इसके अलावा, दीपोत्सव के तहत हजारों
दीपक जलाए जाएंगे। जिला
स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक मंच से पदम विभूषण से अलंकृत एवं संगीत के
नए वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार
सुभाष चंद्र घोष अपने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से 11 दिसंबर को समापन समारोह
में अपनी प्रस्तुति देंगे। विख्यात कत्थक नृत्यांगना मनसा गौतम अपनी प्रस्तुति देंगी।
हरियाणा की मशहूर बिन पार्टी व कच्ची घोड़ी पार्टी भी महोत्सव में आने वाले लोगों का
लगातार मनोरंजन करेंगी। वहीं, मुरथल के मशहूर ढाबों के व्यंजनों का भी आनंद लिया जा
सकेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे, जबकि समापन
पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली मुख्य अतिथि होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना