भागलपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के ईट भट्टा के जमीन पर भूमि अधिग्रहण कर अकबरनगर थाना खोलने के मामले को लेकर शनिवार को जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय के पास सड़क किनारे मजदूरों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।
इस मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि डीएसपी ईट भट्टा 1993 ई से चल रहा है। आज अकबरनगर डीएसपी ईट भट्टा के जमीन को जिला प्रशासन के द्वारा भूमि अधिग्रहण कर लेने से लगभग चार सौ मजदूरों के रोजी रोटी पर आफत आ गया है। इसको लेकर ही मजदूर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अकबरनगर थाना के आसपास बहुत जमीन है। वहाँ भूमि अधिग्रहण कर अकबरनगर थाना खोला जाना चाहिए। मजदूरों के साथ शोषण नहीं होने देंगे। अगर ऐसा हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मजदूर उदय तांती, जीवन साह, टिंकू कुमार सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर