किशनगंज,07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में ठाकुरगंज विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे सिकंदर सिंह ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे हमले को देखते हुए आज कहा कि अगर बांग्लादेश से हिन्दू यहां आना चाहते हैं तो केंद्र सरकार को उनके लिए सीमा खोल देनी चाहिए।
सिकदर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश अब पाकिस्तान बनता जा रहा है और वहां हिन्दुओं का जीना दुश्वार हो गया है। मो यूनुस की कार्यवाहक सरकार में अब वहां आईएसआईएस के झंडे लहराए जा रहे हैं और हिंदुओं को कत्ल करने, देश छोड़ने या फिर धर्म बदलने की धमकी दी जा रही है। भाजपा नेता सिंह ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में हिंदू शरणार्थियों को बसाने के लिए ने 15 एकड़ जमीन देने का घोषणा कर दी ।
सिकंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे मामले पर अविलंब हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश को निर्यात किए जाने वाले तमाम सामग्रियों पर रोक लगा दे। बांग्लादेश में नमक और दवा जैसी जरूरत की चीजें भी रोक देनी चाहिए। पानी-बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जानी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक आपूर्ति रोकी नहीं जाएगी तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा।
भाजपा के नेता सिकंदर सिंह ने कहा कि अगर कोई शरणार्थी यहां आते हैं तो खुद हर शरणार्थी को दो-दो कट्ठा जमीन देकर अपने 15 एकड़ में बसा देंगे। सिकंदर सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बॉर्डर को खोल दे और जो भी हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन्हें आने देना चाहिए, ताकि वे बांग्लादेशियों के जुल्म से बच सकें। वहींं, उन्होंने कहा कि अगर कोई हमसे लिखित में लेना चाहता है तो मैं वह भी देने को तैयार हूं। किसी भी देश में सनातनी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं जिससे इस सीमावर्ती जिला के लोगों में भी बांग्लादेश के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। किशनगंज जिले में पहले से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी और बर्मा (वर्तमान में म्यांमार) के शरणार्थी बसे हुए हैं। इन्हें पूर्व में सरकार ने रिफ्यूजी कॉलोनी में बसाया था। अब
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह