Haryana

हिसार : वनवासी छात्रों ने गीत व नृत्य से जमाया रंग, जनजातीय संस्कृति से करवाया रूबरू

वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में प्रस्तुति देते वनवासी बच्चे ।
वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में प्रस्तुति देते वनवासी बच्चे ।

वनवासी छात्रों ने गीत व नृत्य से जनजातीय संस्कृति को किया जीवंत, कार्यक्रम देखने उमड़े लोगनागा नृत्य व वनवासी वीरों की गाथा ने मोह लिया मन, भंगड़ा व देशभक्ति गीतों पर नृत्य ने किया अभिभूत

हिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में वनवासी कल्याण आश्रम की हिसार इकाई की ओर से वनवासी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय स्थित सभागार में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में वनवासी छात्रों ने गीत व नृत्य से जनजातीय संस्कृति से रूबरू करवाकर समां बांध दिया। इस अवसर हकृवि के कुलपति बीआर कम्बोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष रामबाबू सिंगल, प्रांत सचिव रामनिवास अग्रवाल सीए व जिला अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय गतिविधियों व आयोजनों की जानकारी को साझा किया। भिवानी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास के विद्यार्थियों ने वनवासी वीरों की गाथा गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर नागालैंड के प्रसिद्ध नागा नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। राम घर आए हैं गीत व हनुमान चालीसा पर कोरियोग्राफी, देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं भंगड़े की प्रस्तुति से वनवासी विद्यार्थियों ने सभी का दिल जीत लिया।

वनवासी संस्कृति पर आधारित इस कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के नगरीय कार्य प्रमुख जयभगवान, भिवानी छात्रावास प्रमुख सचित शर्मा, प्रांत संपर्क प्रमुख भगवानजी, प्रकाश जी, जगमोहन शर्मा व कमल सर्राफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. अमित मेहता, डॉ. ललित मोहन बंसल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. अजय गुप्ता, वेदप्रकाश, राजेंद्र गुप्ता, ऋषिराज बुड़ाकिया, सुभाष बंसल, राजीव अरोड़ा, रामचंद्र गुप्ता, पुनीत मैनी व राहुल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम की हिसार इकाई से जुड़े मनीष बिंदल, अजय सैनी, पर्व गुप्ता, गौरव सिंगला, समीर सरदाना, जगदीश बंसल, राजेश चुघ, पवन राड़ा व अंकुश सर्राफ सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top