Haryana

हिसार : रणधीर पनिहार ने बेहतरीन विधायक होने की छाप छोड़ी : कुलदीप बिश्नोई

नलवा हलके के दौरे के दौरान कुलदीप बिश्नोई व रणधीर पनिहार।

मुख्यमंत्री नायब सैनी के आशीर्वाद से नलवा का होगा चहुंमुखी विकास : पनिहारअधिकारियों के साथ गांवों में सुनी समस्याएंहिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि विधायक रणधीर पनिहार ने विधानसभा में हलके की आवाज़ बुलंद करके और अपने कार्यों से मात्र दो माह की अवधी में ही बेहतरीन विधायक होने की छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि रणधीर पनिहार क्षेत्रवासियों के लिए हर समय और हर जगह तैयार रहते हैं। कुलदीप बिश्नोई शनिवार को नलवा हलके में धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन देवां, मुकलान, टोकस, पातन, धीरणवास, रावलवास कलां, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, गावड़, पटेल नगर में सभाओं को संबांधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मात्र दो माह की छोटी अवधि में ही विधानसभा में बेहतरीन ढंग से नलवा के किसानों, युवाओं की मांगों को उठाकर रणधीर पनिहार ने दर्शा दिया है कि वे अगले पांच साल बहुत ही बेहतरीन ढंग से हलके का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नलवा हो या आदमपुर दोनों हलकों के विकास के लिए वे, भव्य और रणधीर पनिहार मिलकर पहले से भी ज्यादा तेजी से प्रत्यनशील रहेंगे। नलवा में काम की शुरूआत रणधीर पनिहार ने विधायक बनते ही शुरू कर दी है। गांवों में डी-प्लान के विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं। अलग-अलग गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाएं शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होते हैं और बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को रोज़गार मिलता है। यही कारण है की तीसरी बार जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार को चुना है।विधायक रणधीर पनिहार ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलके की 36 बिरादरी के साथियों का वे आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के बाद यह पहला अवसर पर है क्षेत्र में चौ. कुलदीप बिश्नोई सरकारी अधिकारियों को साथ लेकर गांव-गांव जाकर जनसमस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही जनसमस्याएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुत ही दूरदर्शी एवं विकास की सोच रखने वाले नेकदिल व्यक्ति हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नलवा के चहुंमुखी विकास और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए वे विशेष प्रयास करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उनके साथ थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top