Haryana

हिसार : गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन

शहर में निकाले गए नगर कीर्तन की भव्य झांकी।

‘सच्चे नाम की कमाई से ही मनुष्य को सच्ची शांति मिलती है’हिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के द्वारा गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर डाबड़ा चौक की ओर से शनिवार को शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर से शुरू होकर जिंदल चौक होते हुए मॉडल गुरुद्वारा, सूर्य नगर, गुरुद्वारा मिल गेट, गुरुद्वारा बबराण, गुरुद्वारा ढंढूर, गुरुद्वारा सेक्टर-14, गुरुद्वारा जवाहर नगर, गुरुद्वारा 8 मरला कालोनी होकर वापिस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा।नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह फूल-मालाओं से श्रद्धापूर्वक जोरदार स्वागत किया गया और संगतों व शहरवासियों द्वारा रास्ते में जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई। नगर कीर्तन के दौरान रागी जत्थे ने गुरु तेग बहादुर जी के अनमोल वचनों बारे बताया कि गुरु तेग बहादुर ने अपने वचनों में कहा था कि सच्चे नाम की कमाई से ही मनुष्य को सच्ची शांति मिलती है। जो मनुष्य अपने जीवन में सच्चाई और न्याय के सिद्धांतों का पालन करता है, वही सच्चा सिख है। सिख धर्म का मुख्य उद्देश्य मनुष्य को सच्चे नाम की कमाई और सच्चे जीवन के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी एक प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें सच्चाई, न्याय और धर्म के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है।गुरुद्वारा के प्रधान सरदार मुख्तयार सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को गुरुद्वारा साहिब में शहीदी समागम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध रागी जत्थे व विद्वान पहुंच रहे हैं जिसमें भाई गुरदित्त सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई नवजोत सिंह अरलीभंन प्रचारक, धर्म प्रचार कमेटी एचजीपीसी, भाई रघुबीर सिंह ढाडी जत्था धर्म प्रचार कमेटी, भाई मनवीत सिंह नाभा प्रचारक धर्म प्रचार कमेटी उपस्थित होकर गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके अलावा एडवोकेट स. हरजिंदर सिंह धामी, प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, स. रघुजीत सिंह विर्क, बीबी अमरजीत कौर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी एवं मैंबर भी मुख्य तौर पर उपस्थित होंगे। शहीदी समागम सुबह 10 से 2 बजे तक होगा और गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top