–स्वच्छ प्रयागराज के साथ करें प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत : सीएम योगी –मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की चल रही तैयारी की जानकारी लीप्रयागराज, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संगमनगरी में 13 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा एवं महाकुम्भ की तैयारियों के निरीक्षण के लिए आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत स्वच्छ प्रयागराज के साथ करें और महाकुम्भ की ब्राडिंग भी शानदार तरीके से कार्यकर्ता करें। उन्होंने फूलपुर उप विधानसभा चुनाव की कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा का चुनाव हमारे लिए चुनौती पूर्ण रहा और उस चुनौती को कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम के बल पर पूरा किया। महाकुंम्भ से पहले जीत का स्वाद दिलाकर शानदार तरीके से महाकुम्भ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज धर्म आध्यात्म की ऊर्जा का केंद्र है। ऋषि भारद्वाज मुनि की और देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले क्रांतिकारियों की धरती है। इस महाकुम्भ की हमें स्वयं में ब्रांडिंग करनी होगी, आतिथ्य सत्कार करना होगा और डिजिटल महाकुम्भ पर हमें जोर देना है। इसलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अच्छे-अच्छे स्लोगन गीत भजन बनाकर और ऋषि भारद्वाज, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी दास्तान और प्रयागराज का महात्म्य बताते हुए लोगों और अपने रिश्तेदारों को महाकुम्भ मेंले के लिए आमंत्रित करना है। उनके रहने खाने की व्यवस्था भी करे और उनका स्वागत ऐसा करें कि उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि वे धर्मनगरी प्रयागराज में है।
इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ में स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के सामने एक स्लोगन ‘जन्म जन्म का पुण्य खिले, आओ प्रयागराज चलें’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ से पहले प्रयागराज का नक्शा बदल रहा है और प्रयागराज में विकास की धारा बह रही है, जो रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुम्भ की तैयारी को लेकर प्रयागराज आगमन हो रहा है और उनका स्वागत हमें स्वच्छ एवं निर्मल प्रयागराज बनाकर करना है। और 10 से 13 दिसम्बर तक प्रयागराज के सभी चौराहों पर लगी महापुरुषों, क्रांतिकारी की प्रतिमाओं को स्वच्छ करना है और स्वागत द्वार बनाकर जगह-जगह, बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगा कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महानगर, गंगापार, जमुनापार एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की गई तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र एवं साधन मुहैया और जल जलपान कराने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हमें समय से पहले पहुंचना है और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ जुड़कर लोगों की मदद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है।
–जनहित संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापनइस अवसर पर जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने जनहित संघर्ष समिति की मांग पर कुम्भ मेले को लेकर महानगर में लगी छोटी-छोटी दुकानों को न हटाए जाने की और व्यापारी एकता समिति की कुम्भ मेले के अंतर्गत महानगर में लगने वाले शराब एवं मीट मछली की दुकानों को प्रतिबंध लगाने को लेकर ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक दीपक पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, चेयरमैन अमरनाथ यादव, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम, अवधेश चंद्र गुप्ता, मृत्युंजय तिवारी, श्याम चंद्र हेला, राजू पाठक, नवरत्न कत्याल, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद मोदी, अजय अग्रहरि, विष्णु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र