हरिद्वार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छठे उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर अंडर 14 बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हरिद्वार में जोरदार मुकाबलों और खिलाड़ियों के जोश के साथ जारी है। खेल के उद्घाटन अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास का आधार बताते हुए खिलाड़ियों से नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की।कार्यक्रम में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने उत्तराखंड के आगामी राष्ट्रीय खेलों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को इस आयोजन की तैयारी में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।रोमांचक मुकाबलों की झलकबालिका वर्ग में पौड़ी बनाम मसूरी के बीच हुए चैंपियनशिप में पौड़ी ने 19-4 से जीत हासिल की। रुड़की बनाम उधम सिंह नगर के बीच रुड़की ने 18-11 से जीत दर्ज की। हरिद्वार बनाम नैनीताल के बीच हरिद्वार ने 25-15 से बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में देहरादून बनाम टिहरी के हुए चैंपियनशिप में देहरादून ने 57-29 से शानदार जीत दर्ज की। नैनीताल बनाम मसूरी के बीच नैनीताल ने 39-27 से जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। चमोली बनाम हरिद्वार के बीच हरिद्वार ने 51-38 से जीत का परचम लहराया। खेल और चरित्र निर्माण डॉ. सिंह ने खेलों को न केवल शारीरिक बल्कि नैतिक और चरित्र निर्माण का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल फिटनेस में सुधार होता है, बल्कि अनुशासन और सहयोग की भावना भी विकसित होती है। कार्यक्रम के दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजन में उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला