Uttrakhand

हाईटेक बनेगा श्रीदेव सुमन जिला पुस्तकालय

फोटो कैप्शन-8 एनटीएच 21-शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित जिला पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए

प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ: जिलाधिकारी

नई टिहरी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए

जिलाधिकारी ने मयूर दीक्षित ने नई पहल की है। शनिवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए इसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक हाईटेक केंद्र में बदलने की बात कही।

शनिवार को जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के प्रथम तल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। जहां फर्नीचर, आलमारियां, बैठने की जगह, और वाई-फाई जैसी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पुस्तकालय के भूतल को भी मार्च 2025 तक पूरी तरह से हाईटेक बनाया जाए। भूतल में 100 साल पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों के लिए सीसीटीवी निगरानी, हाई-स्पीड इंटरनेट, आरओ पेयजल, शू रैक, और मोबाइल-स्टोरेज जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

जिलाधिकारी की इस पहल से पुस्तकालय में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हाईटेक सुविधाओं के कारण यहां हर दिन दर्जनों छात्र अध्ययन के लिए आ रहे हैं। भूतल के कार्य पूरे होने के बाद यह पुस्तकालय युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेगा।

50 हजार पुस्तकें सूचीबद्ध की

अब तक 50,000 से अधिक किताबों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 165 पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई हैं। यह कदम छात्रों को डिजिटल और पारंपरिक संसाधनों का संयोजन प्रदान करेगा।

जिलाधिकारी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सामग्री को और बढ़ाने के निर्देश दिए।

क्लॉक टावर के कामों में तेजी लाने के निर्देश

जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने निकटस्थ क्लॉक टावर में चल रहे कामों का भी निरीक्षण किया।

क्लॉक टावर के नवीनीकरण कामों को एक सप्ताह के भीतर पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर पूरी साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही अनावश्यक बैनर व होर्डिंग्स हटाने के साथ ही साईनेज को ठीक करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top