नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कमर्शियल क्वांटिटी के ड्रग्स के अलावा 15 लाख 33 हजार कैश भी बरामद किया है।
मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ 33 लाख रुपये की बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहित उर्फ विकास और अक्षय उर्फ आकाश के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के प्रेम नगर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार विकास के ऊपर पहले से सराय रोहिल्ला, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, पटेल नगर थाना में छह केस दर्ज हैं और अक्षय पटेल नगर में एक मामले में शामिल रहा है। इनके पास से 271 ग्राम हेरोइन 65 ग्राम गांजा 15 लाख 33 हजार 800 कैश बरामद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी