बेतिया, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत के भोगाड़ी में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है,जिनका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घायल अनारुल हसन की पत्नी समसा खातून ने थाना में आवेदन देकर सात को नामजद किया है।
दिये गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि सुबह 10 बजे के करीब मेरे निजी खेत मे मुहम्मद इरशाद आलम शेख हसनैन मोहम्मद असकन नुरेशा खातून गुलशन खातून मुनका खातून सहित सात लोगों ने मेरे खेत मे बोआई करने लगे तभी मेरे पति अनारुल हसन और देवर इमाम हसन ने उसका विरोध किया।तभी शेख हसनैन ने बोला इसे यही जमीन में गाड़ दो,तभी मुहम्मद इरशाद ने मेरे पति एवं मेरे देवर पर धारदार हथियार से वार कर दिया,जिसे मेरे पति एवं देवर का सर फट गया और दोंनो गंभीर रुप से जख्मी हो कर जमीन पर गिर गए।जब मैं बिच बचाव करने पहुंची तो शेख हसनैन ने मेरा कपड़ा पकड़कर मुझे जमीन पर पटककर घसीटने लगा।जिसे मेरा कपड़ा फट गया।शोर मचाने पर गांव वाले ने बीच बचाव कर जख्मी पति एवं देवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया,जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति काे देखते हुए दोनों को जीएमसीएच रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जख्मी के पत्नी के आवेदन पर सात नामजद मारपीट कर जानलेवा हमला के आरोपी हैं।जिसमे एक आरोपी मुहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक